Vayam Bharat

सुल्तानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटककर युवक की मौत

 

Advertisement

सुल्तानपुर: गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया.

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ अवधेश पाल (23)वर्ष पुत्र राम कुमार पाल प्रतिदिन की तरह बुधवार को पड़ोस के इटकौली गांव में स्थित मुर्गी फार्म पर रखवाली करने गया था. रात करीब आठ बजे राकेश कुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फार्म हाउस के अंदर फांसी के फंदे से लटकता पाया गया. फार्म हाउस के मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गोसाईगंज थाना क्षेत्र की फतेहपुर संगत गांव निवासी रामकुमार पाल के बेटे अवधेश पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटक कर हुई मौत से उसकी माता राम कुमारी ,भाइयों रमेश पाल सुरेश पाल ,प्रवेश पाल,बहन कुसुम समेत अन्य पारिवारिक जनों का रोकर बुरा हाल है.

फतेहपुर संगठन निवासी अवधेश पाल इटकौली निवासी एक व्यक्ति के मुर्गी फार्म पर कई वर्षों से कार्य कर रहा था. बुधवार रात फांसी के फंदे से लटक कर हुई युवक की मौत कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में गोसाईगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि, मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है.

Advertisements