सुल्तानपुर: जयसिंहपुर में रात को शौच के दौरान गोमती नदी में युवक डूबा, सुबह मिला शव

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत, चपरहवा में एक दुखद घटना सामने आई. गोमती नदी में शौच के दौरान 40 वर्षीय राम लाल निषाद की डूबने से मौत हो गई. शुक्रवार सुबह नदी में शौच करने गए ग्रामीणों को उनका शव तैरता हुआ मिला. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.

मृतक की पहचान फतेहपुर संगत गांव निवासी राम लाल निषाद के रूप में हुई. वह जवाहिर के पुत्र थे. मृतक की पत्नी रीता निषाद ने पुलिस को बताया कि उनके पति मिर्गी के मरीज थे और पैर से हल्के विकलांग भी थे. वह रात को नदी किनारे शौच करने गए थे. सुबह जब उनकी तलाश की गई तो शव नदी में मिला.

गोसाईगंज थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय के अनुसार, पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisements
Advertisement