सुल्तानपुर : मंगेतर को नौकरी छुड़वाने की जिद पर अड़ा युवक, मना करने ब्लेड से काट लिया अपना गला

सुल्तानपुर : पंजाब के भटिंडा से अपनी मंगेतर से मिलने जयसिंहपुर के पीढ़ी टोल प्लाजा पहुंचे एक युवक ने नौकरी छोड़ने की जिद में खुद को घायल कर लिया.मंडीकला निवासी 20 वर्षीय चरणप्रीत सिंह की मंगेतर पिछले दो महीने से टोल प्लाजा पर काम कर रही थी.

Advertisement

दोनों की सगाई हो चुकी है. चरणप्रीत ने मंगेतर से नौकरी छोड़ने को कहा. मंगेतर के मना करने पर उसने पहले अपने हाथों पर ब्लेड से कई वार किए. इसके बाद उसने अपने गले पर भी ब्लेड चला लिया.घायल चरणप्रीत को देखकर मंगेतर घबरा गई. टोल प्लाजा कर्मियों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई.

युवक को बिरसिंहपुर स्थित 100 शैय्या वाले संयुक्त अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चरणप्रीत अपनी मंगेतर और उसकी बहन के साथ घर लौट गया. टोल प्लाजा कर्मचारियों के अनुसार युवक अपनी मंगेतर के साथ घर चला गया है. पीढ़ी चौकी इंचार्ज ने कहा कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisements