Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर: आर्केस्ट्रा देखने गए युवक की हत्या, भदैया के औझी गांव में मिला खून से लथपथ शव, पुलिस जांच में जुटी

 

Uttar Pradesh: सुलतानपुर में भदैया के शिवगढ़ कोतवाली के औझी गांव में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई. गांव निवासी आकाश मिश्रा (23) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आकाश गांव में हीरालाल प्रजापति के यहां आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने गया था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार चिंतित हुआ. सुबह गांव के बाहर उसका खून से लथपथ शव मिला.

औझी गांव अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर अमेठी जिले के रामगंज बाजार के पास स्थित है. घटना की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र, शिवगढ़ एसओ पंडित त्रिपाठी और लंभुआ सीओ अब्दुस सलाम सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. घटनास्थल पर भारी मात्रा में खून मिला है.

पुलिस प्रथम दृष्टया इस हत्या को आशनाई से जोड़कर देख रही है. सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों में आक्रोश है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisements
Advertisement