सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के पयागीपुर में दलित वृद्ध की मामले में परिजनों ने सोमवार को सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. एएसपी और सीओ लंभुआ ने मौके पर पहुंचकर परिवार को आश्वासन देकर शांत कराया. घटना कोतवाली देहात के घासीपुर गांव की है. 18 मार्च की रात नशे में धुत तीन युवक महराजदीन के घर के पास गाली-गलौज कर रहे थे. अमरनाथ ने उन्हें रोका तो विवाद हो गया.
कुछ देर बाद तीनों युवक अमरनाथ के घर पहुंचे. आरोपियों ने महराजदीन को लाठी-डंडे और ईंट से मारा. बचाव में आए अमरनाथ, उनकी पत्नी ज्ञानमती और बेटे दीपक को भी पीटा. ग्रामीणों के बीच-बचाव पर आरोपी भाग निकले. गंभीर रूप से घायल महराजदीन को लखनऊ ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अन्य तीन घायलों का इलाज जारी है.
पुलिस ने 19 मार्च को एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. तीनों आरोपी विमल दूबे उर्फ जिगर, नागेन्द्र दूबे उर्फ सीटू और वैभव दूबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. परिजनों का आरोप है कि यह जमीन विवाद का मामला है. आरोपी पहले से धमकी दे रहे थे. महेंद्र, अनुराग और अंकित ने उनकी दीवार तोड़ी थी.
परिवार की मांग है कि हत्या के सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया जो जायज मांग होगी उसे देखकर विधिक कार्रवाई की जाएगी.