सुल्तानपुर: AIMIM प्रदेश अध्यक्ष बोले- बिहार में वोटर लिस्ट में धांधली… NRC की कार्रवाई, तथाकथित कांवरियों का इलाज है जेल

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले. इनायतपुर में बैठक किया साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट में धांधली को लेकर कहा कि यह एक तरीके से NRC करवाई जा रही है, मुसलमान को निकाला जा रहा है. और भी समाज के लोगों को पिछड़े समाज के लोगों को, यह गलत हो रहा है ऐसा नहीं होना चाहिए. इस चीज को लेकर क्या हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से मिले थे.

Advertisement

कोई नेता का बेटा का कांवरिया कंधे पर जल लेकर के नहीं जाता और न जा रहा है- शौकत अली

वही उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर उन्होंने कहा मेरे समझ में नहीं आता है वह हाउस में मौजूद थे एकाएक इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा मैं बीमार हूं, बीमार हैं तो इस्तीफा दे दिया, क्या हो सकता है मुझे नहीं मालूम, वही प्रदेश में स्कूल मर्ज के सवाल पर उन्होंने कहा मैं देख रहा हूं सरकार स्कूल पर फोकस कम कर रही है शराब की दुकानों पर ज्यादा फोकस कर रही है. तो कहीं न कहीं वहां भी कंपोजिट कर दिया. शराब आसानी हो जाए लोगों को आसानी से मिलने लगे अभी देखिए गोश्त नहीं खाना है और शराब पीना है शास्त्रों में मांस मदिरा लफ्ज है ना तो मदिरा के लिए भी मान्यता है हमारे बाबा जी को पता नहीं मदिरा से क्या मोहब्बत है बोले गोश्त की दुकान नहीं चलेंगे मदिरा के चलेगी क्योंकि गोश्त मुसलमान बेचता है. इसलिए मुसलमान की रोजी-रोटी पर फर्क पड़ेगा मदिरा तो मुसलमान बेचता नहीं है इसलिए बाबा जी इस तरीके का काम कर रहे हैं जो गलत है. उधर कांवड़ यात्रा पर उन्होंने कहा कोई नेता का बेटा का कांवरिया कंधे पर जल लेकर के नहीं जाता और न जा रहा है. वही गरीब, मजदूर, किसान, पिछड़ा, आप ब्राह्मण के बेटे को नहीं देखेंगे। हम योगी से कहना चाहेंगे आपने कहा था मोहर्रम के जुलूस पर उत्पात मचाया जाता है आइए आप हिंदुओं से सीखिए.  हम तो देख रहे हैं अनुशासन आपने कहा था अब मुझे लग रहा है कि वो जो कावड़िये है ना वह हिंदू नहीं है.

मुसलमान की मस्जिद तोड़ करके उसमे आप जाकर पूजा करोगे तो वहां आपका धर्म कैसे बचा होगा- शौकत अली

उन्होंने आगे कहा हमको लगता है कि वह बनावटी हिंदू हैं और हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं। योगी को संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि उन्होंने कहा था कि हमारे कावड़ियों को बदनाम किया जा रहा है और यह बड़े अनुशासित लोग हैं। हिंदू बड़ा अनुशासित है, यकीनन हर धर्म अनुशासित होता है. लेकिन उसे धर्म को जो मानने वाला होता है वह अनुशासन में नहीं होता. शौकत अली यही नहीं रुके, उन्होने आगे कहा गलत हो रहा है जो भी हो रहा है. धर्म इतना कमजोर नहीं होता है, आपने मुझे छू दिया, मैंने आपको छू दिया धर्म ही खंडित हो गया. यह मेरे समझ में नहीं आता है कि इतना कमजोर धर्म कब से हो गया. मुसलमान की मस्जिद तोड़ करके उसमे आप जाकर पूजा करोगे तो वहां आपका धर्म कैसे बचा होगा. वह भी तो खंडित हो गया ना, वहां भगवान कैसे आएंगे। एक हमारी हिंदू बहन ने ढाबा बनाया उसको तोड़ दिया आपने, एक जहां खाना मिला तुम्हारे पास पैसा नहीं था बाद में कह दिया इसमें अंडा कड़ी थी. यह कौन सी बात है, पैसा नहीं है. जांच हुई तो पता चला ऐसा कुछ नहीं है पैसा ना देने के लिए नौटंकी है. जो तथाकथित कांवरिया है ना इनका इलाज बस एक ही है इनको ले जाकर जेल के अंदर डालना चाहिए और मुकदमा करना चाहिए. यह उत्पाती लोग हैं आतंकवादी हैं. देश में बवाल कर रहे हैं लोगों का जीना हराम कर दिए हैं।

Advertisements