सुल्तानपुर: राज्यपाल के दौरे की खबर मिलते ही डीएम-एसपी ने संभाला मोर्चा, हाईवे पर जाम खत्म

सुल्तानपुर: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण अयोध्या-रायबरेली हाइवे पर हलियापुर में पिछले पंद्रह दिनों से लगातार जाम की स्थिति बनी हुई थी. गुरुवार को स्थिति में अचानक बदलाव तब आया, जब प्रशासन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कुमारगंज दौरे की सूचना मिली.

Advertisement

जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने तत्काल मौके का जायजा लिया, दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया और सड़क की साफ-सफाई का काम भी कराया गया. एसडीएम गामिनी सिंगला की मौजूदगी में पुलिस बल तैनात किया गया. पिछले पंद्रह दिनों से प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा था.

राज्यपाल के कुमारगंज यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम की सूचना के बाद प्रशासन की सक्रियता ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि, क्या आम श्रद्धालुओं की परेशानी प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण नहीं थी. विशेष व्यक्तियों के आने पर ही प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त क्यों की जाती है.

Advertisements