सुल्तानपुर : बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदला और खाते से निकाले 26,500 रुपए, पीड़ित ने लगाई पुलिस से गुहार

 

Advertisement

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सोनारा गांव के रवि प्रकाश शुक्ला के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से 26,500 रुपए निकाल लिए.

घटना 19 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे की है. रवि प्रकाश शुक्ल कटकाखानपुर बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने गए थे. वह अपने पंजाब नेशनल बैंक के कार्ड से लेन-देन कर रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बातों में उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया. जब रवि प्रकाश ने मिले हुए कार्ड से पैसे निकालने की कोशिश की, तो वह ब्लॉक दिखाने लगा.

इसी बीच उन्हें अपने फोन पर मैसेज आए कि उनके खाते से किसी दूसरे एटीएम से चार बार में कुल 26,500 रुपए निकाले गए हैं. पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements