सुल्तानपुर: जिले के बिरसिंहपुर बाजार में व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगन्नाथ कनौजिया पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. जगन्नाथ कनौजिया अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी रास्ते में एक बोलेरो पर सवार लोगों ने उन्हें रोक लिया. उन्होंने रास्ता पूछने के बहाने जगन्नाथ पर डंडों और हॉकी से हमला कर दिया. हमलावरों की संख्या ज्यादा होने के कारण कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गए और गिर पड़े.
चिल्हाट व गुहार लगाने पर स्थानीय लोग और उनके परिवारवाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए. जगन्नाथ को इलाज के लिए बिरसिंहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घटना की सूचना मिलने पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रमेश अग्रहरी ने इंस्पेक्टर कोतवाली जयसिंहपुर से बात की और घटना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी ने भी पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर मामले में सख्त कार्रवाई करने की अपील की, जिसे पुलिस अधीक्षक ने स्वीकार किया और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
बिरसिंहपुर से कनौजिया की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सुल्तानपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। यहां उनके इलाज के लिए प्रदेश महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष रमेश अग्रहरी, जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, तहसील उपाध्यक्ष विनोद मौदनवाल और अन्य व्यापारी नेता पहले से मौजूद थे. चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.