सुल्तानपुर: युवती के घर में घुसकर रेप की कोशिश, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, एक युवक ने घर में अकेली युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, आरोपी राजन झा, जो सेमरी राजापुर का निवासी है, पीड़िता के घर में घुस गया. घटना उस समय हुई जब युवती अपने छोटे भाई के साथ घर में अकेली थी. आरोपी ने पहले युवती के भाई को बहला-फुसलाकर कहीं भेज दिया और फिर युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया.

हालांकि, युवती ने सूझबूझ दिखाते हुए बाहर से दरवाजे में कुंडी लगा दी और मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया, युवती की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया.

लंभुआ कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा के अनुसार, पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement