Uttar Pradesh: सुल्तानपुर गौरा इंटर कॉलेज में कटका क्लब द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के आईटी सेल प्रभारी मोनू यादव ने किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष एवं गौरा इंटर के प्रधानाचार्य डॉ. रविंद्र सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं के चार प्रमुख कारणों पर प्रकाश डाला.
शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने एक महत्वपूर्ण तथ्य साझा किया कि, भारत में विश्व के कुल वाहनों का 10 प्रतिशत है, लेकिन दुर्घटनाओं का प्रतिशत 11 है. उन्होंने बताया कि, दुर्घटना का प्रभाव न केवल पीड़ित व्यक्ति पर बल्कि उसके परिवार, प्रशासन, चिकित्सकों और कानूनी व्यवस्था पर भी पड़ता है. संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने यातायात नियमों के पालन पर विशेष जोर दिया. कार्यक्रम में प्रमुख सुरक्षा नियमों जैसे हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, मान्य ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने, नो पार्किंग नियम का पालन और शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. मोनू यादव ने निर्धारित गति सीमा का पालन, सड़क पर अनुशासित ड्राइविंग, मोबाइल का प्रयोग न करने और नाबालिगों को वाहन न देने जैसे नियमों के पालन की अपील की.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना था. इस मौके पर सतीश कुमार गौतम, कृपा शंकर मौर्य, ओमकार नाथ सिंह, विनोद कुमार सिंह, आलोक कुमार तिवारी, स्वाति मिश्रा, खुशबू वर्मा, ओम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.