सुल्तानपुर: बहन की विदाई से पहले ई-रिक्शा की चार्जिंग बैटरी से लगा करंट, बड़ी बहन की मौत

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के भवानी शिवपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, छोटी बहन की शादी में आई 35 वर्षीय मंशा देवी की करंट लगने से मौत हो गई. घटना 19 अप्रैल की है, जब राम प्रकाश की बेटी की शादी की विदाई की तैयारियां चल रही थीं. मंशा देवी, जो जामों की रहने वाली थीं, अपनी बहन की शादी में आई थीं. दुर्भाग्यवश, उन्होंने अनजाने में ई-रिक्शा की चार्जिंग पर लगी बैटरी का तार पकड़ लिया. करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, मंशा देवी पांच बहनों में सबसे बड़ी थीं. उनके दो बच्चे हैं – 10 वर्षीय बेटी सोनाक्षी और 5 वर्षीय बेटा शिवांश.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही बल्दीराय पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, शादी का माहौल जो एक दिन पहले खुशियों से भरा था, अचानक मातम में बदल गया, परिवार में चारों तरफ कोहराम मच गया है, रिश्तेदार और परिवार के सदस्य रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements