Vayam Bharat

सुल्तानपुर: बाइक सवार की ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर मौत, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh:  सुल्तानपुर-रायबरेली मार्ग पर गुरुवार रात एक बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर मौत हो गई. हादसे की खबर से मृतक के घर में मातम छा गया, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अमेठी के गौरीगंज निवासी नीरज जायसवाल (35) सुल्तानपुर से गुरुवार रात 10 बजे घर की ओर बाइक से जा रहे थे. धम्मौर थाना क्षेत्र के पास, थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर उनकी बाइक खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. हादसे के बाद बाइक पलट गई और नीरज सड़क पर जा गिरे.

ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल हादसे के समय आसपास के लोग पटाखे फोड़ रहे थे. ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को बुलाकर घायल नीरज को राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचाया, जहां डॉक्टर अबसार अहमद ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार, सिर में गंभीर चोट के कारण नीरज की जान नहीं बचाई जा सकी.

दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं

अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक की पहचान कर कागजात के जरिए परिजनों को सूचित किया, दीपावली के बीच अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं.

Advertisements