सुल्तानपुर: कटका क्लब सामाजिक संस्था ने विश्व गौरैया दिवस पर ‘गौरैया आओ देश’ अभियान की शुरुआत की. धनपतगंज स्थित राम दुलारी बालिका इंटर कॉलेज मझवारा में इस अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शीतल प्रसाद पांडेय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा कि, गौरैया हमारे पर्यावरण की सेहत का प्रतीक है, इसका संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय यादव ने लोगों से अपील की वे घर के आंगन में गौरैया के लिए दाना-पानी रखें, खासकर गर्मी के मौसम में इसकी विशेष जरूरत होती है, संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि. कीटनाशकों का कम से कम उपयोग करें, साथ ही अधिक से अधिक पेड़ लगाएं, उन्होंने लोगों से गौरैया संरक्षण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की, कार्यक्रम में वीर विक्रम सिंह, बृजेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र यादव, विवेक, शुभम, शिवनी और प्रिटी समेत कई लोग मौजूद रहे.