Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील में एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी और स्थानीय अधिवक्ताओं के बीच विवाद गहराता जा रहा है, बार एसोसिएशन ने एसडीएम के खिलाफ कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है, इस मामले में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन प्रशांत सिंह अटल ने शुक्रवार को कादीपुर का दौरा किया.
उन्होंने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा, ‘हम अपने बचने का कोई सबील क्या करते, और गवाह टूट गए थे तो अपील क्या करते, जब अदालतो में ही लेन-देन चलने लगे, तो बताओ बेचारे वकील क्या करते. उन्होंने अधिवक्ताओं की शिकायतों को जायज बताया। अटल ने कहा कि वे इस मामले को जिलाधिकारी और अन्य सक्षम अधिकारियों तक पहुंचाएंगे.
अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि, एसडीएम नियत तिथि पर आदेश पारित नहीं करते, केवल उन्हीं फाइलों में आदेश होते हैं, जिनमें पहले से सेटिंग होती है. वकीलों का यह भी आरोप है कि, एसडीएम सरकार की मंशा के विपरीत काम करते हैं और अधिवक्ताओं को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. प्रशांत सिंह अटल ने स्पष्ट किया कि, भ्रष्टाचार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि, न्यायिक और राजस्व अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ईमानदारी के संदेश का पालन करना चाहिए. बार और बेंच के बीच समन्वय की आवश्यकता पर भी उन्होंने जोर दिया. गुरुवार की सुबह से तहसील परिसर का माहौल तनावपूर्ण रहा. अधिवक्ता एसडीएम के विरुद्ध आक्रोशित दिखे.
स्थिति को देखते हुए बार एसोसिएशन ने एक आपातकालीन साधारण सभा की बैठक भी आयोजित की.