Left Banner
Right Banner

सुलतानपुर: बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ईंटों के चट्टे से टकराई, 2 की मौत, 2 घायल

Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले के थाना क्षेत्र धनपतगंज के पैरौं सरैया गांव से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे चालक को झपकी आने की वजह से एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ईंटों के चट्टे से टकरा गई. यह हादसा इतना भयंकर था कि एक की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं अन्य तीन लोगों को जख्मी हालत में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान कार चालक ने भी दम तोड़ दिया। वहीं अभी दो लोगों का इलाज जारी है। हादसे में 29 वर्षीय अरविंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं चालक शुभम ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गाड़ी में सवार 50 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद और 16 वर्षीय रवि गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यात्री अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के रहने वाले थे. वे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से अपने घर लौट रहे थे. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के अनुसार, हादसे का प्राथमिक कारण चालक को नींद आना था. इसी वजह से गाड़ी असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गई.

Advertisements
Advertisement