सुल्तानपुर: रोडवेज की बाउंड्रीवाल अचानक भरभराकर गिरी, बिजली के खंभे और तार टूटे…कई इलाकों में अंधेरा

सुल्तानपुर: जिले में बुधवार सुबह तेज बारिश के चलते नगर कोतवाली क्षेत्र के बढ़ैयावीर मार्ग पर रोडवेज की बाउंड्रीवाल अचानक भरभराकर गिर गई. इस हादसे में कई बिजली के खंभे और तार भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि हादसे के कुछ ही सेकंड पहले वहां से स्कूल बसें और राहगीर गुजर चुके थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

Advertisement

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि गिरने से पहले लोग और वाहन वहां से निकल चुके थे. दीवार गिरने से आसपास के कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है और आवागमन भी ठप हो गया है. स्टेशन इंचार्ज एनआर सरोज ने बताया कि यह दीवार वर्ष 2018 में बनाई गई थी और बस अड्डे का सारा बारिश का पानी इसी दिशा से निकलता है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दीवार में दरारें आ गईं, जिससे वह अंततः धंस कर गिर पड़ी.

Ads

स्थानीय निवासी मोहम्मद इलियास ने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस दौरान कई स्कूल बसें बच्चों को लेकर उसी रास्ते से आ-जा रही थीं. सौभाग्य से सभी बसें निकल चुकी थीं, जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल लोग वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करने को मजबूर हैं.

Advertisements