सुल्तानपुर : रिश्वत लेने के मामले में आरोपी पेशकार पर गोसाईंगंज थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अयोध्या की एंटी करप्शन टीम उसे अपने साथ लेकर गई है. जयसिंहपुर एसडीएम के पेशकार समरजीत पाल गोसाईंगंज के माधवपुर छतौना के निवासी हैं.
मंगलवार को अयोध्या एंटी करप्शन टीम ने तहसील के बगल स्थित मैदान में पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. टीम पकड़कर गोसाईंगंज थाने लाई और यहां कार्रवाई शुरू की. एंटी करप्शन टीम द्वारा कराई गई एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि मोतिगरपुर के पारस पट्टी निवासी मोहर्रम अली पुत्र नसीरुद्दीन ने अयोध्या एंटी करप्शन कार्यालय में जाकर 24 नवम्बर को शिकायत की थी.
आरोप है कि मोहर्रम अली के पिता की जमीन पर बिना बंटवारे के उसके चाचा अल्लादीन कब्जा करके निर्माण करा रहा था. 22 नवम्बर को उसके पिता ने एसडीएम जयसिंहपुर को एक शिकायती पत्र देकर सरकारी बंटवारे की मांग के साथ स्टे आदेश की अर्जी दी थी। इस पर पेशकार समरजीत पाल ने 25 हजार रुपए की डिमांड किया.
29 नवंबर को हुई जांच
पेशकार समरजीत ने शिकायतकर्ता से पहले पांच हजार देने को कहा और बचा पैसा बाद में देने के लिए कहा. तब मोहर्रम अली ने 28 नवम्बर को एंटी करप्शन में शिकायत की। 29 नवम्बर को जांच हुई तो आरोप सही पाए गए. इसके आधार पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर रिश्वतखोर पेशकार को गिरफ्तार किया.