सुल्तानपुर : जिले के मेडिकल कॉलेज में दलालों का राज, बाहर से जांच के लिए कर रहे मजबूर…

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में दलालों का जाल फैला हुआ है. जहां शनिवार को किए गए रियलटी चेक में पाया कि ओपीडी में लगभग हर दूसरे डॉक्टर के कमरे में दलाल सक्रिय हैं, जो मरीजों को बाहर की दवाएं और जांच कराने के लिए मजबूर कर रहे हैं. जांच में सामने आया कि आईसीयू वार्ड के पास एक हरी जैकेट पहने दलाल मिला, जो पकड़े जाने पर खुद को एक पूर्व सीएमएस का करीबी बताने लगा.

Advertisement

 

ईएनटी विभाग में एक पॉली क्लीनिक संचालक दलाल के रूप में सक्रिय था. कमरा नंबर पांच में दो दलाल मौजूद थे, जबकि पैथोलॉजी विभाग में एक दलाल ब्लड सैंपल लेते हुए पाया गया. हैरान करने वाली बात यह है कि हर डॉक्टर के कमरे के बाहर प्राइवेट सुरक्षा कर्मी तैनात हैं, जो मरीजों के परिजनों पर तो सख्ती दिखाते हैं, लेकिन दलालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते.

 

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने फोन पर कहा कि वे कार्रवाई करते हैं, लेकिन दलाल भाग जाते हैं. इस गोरखधंधे का सीधा असर गरीब मरीजों पर पड़ रहा है, जो इन दलालों के जाल में फंसकर अनावश्यक खर्च करने को मजबूर हो रहे हैं. यह स्थिति सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा के मूल उद्देश्य को ही विफल कर रही है.

Advertisements