सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 85 किमी पर रविवार को एक कार खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई. दिल्ली से बिहार जा रही कार में सवार सात लोग घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेंस से नजदीकी सीएचसी कुमारगंज ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया.
बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर गांव निवासी नवनीत (19) अपने परिवार के साथ दिल्ली से बिहार जा रहे थे। उनके साथ भाई विपिन (25), हिमांशु (21), बहन कुमारी जया (17), माता नीलू (55) और साथी प्रेम (23) थे। कार को कन्नौज जिले के सौरिक थाना क्षेत्र के खेड़ा रायपुर निवासी दीपू चला रहा था. जैसे ही कार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 85 किमी पर पहुंची, वह अचानक सामने खड़ी एक ट्रक से टकरा गई.
हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा कर्मियों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से कुमारगंज सीएचसी पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने नीलू (55) को मृत घोषित कर दिया। चालक दीपू की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। अन्य घायलों का उपचार जारी है.