सुल्तानपुर: जयसिंहपुर में कार ने 12 लोगों को रौंदा, हादसे में एक की मौत…6 गंभीर घायल

सुल्तानपुर: जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बझना गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. कोतवाली क्षेत्र के हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से निमंत्रण खाकर लौट रहे 12 लोगों को रौंद दिया. कूरेभार से पीढ़ी की ओर जा रही कार ने यह हादसा किया. दुर्घटना में बझना गांव निवासी 22 वर्षीय चंदन शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. पीढ़ी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि निमंत्रण से वापस लौटते समय हुए हादसे में एक युवक की मौत हुई है. कई लोग घायल हुए हैं. आसपास के स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपी वाहन की तलाश की जा रही है. मृतक चंदन शर्मा एक मध्यमवर्गीय और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से थे. वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला होनहार बेटा था. उनकी दो बड़ी बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है. वह माता पिता का एक मात्र सहारा था.

इंटरमीडिएट के बाद चंदन ने परिवार के भरण पोषण के लिए बीमा एजेंट के रूप में काम करना शुरू किया था. साथ ही राजकीय आईटीआई कॉलेज से डिग्री हासिल की थी. चंदन की असमय मृत्यु से गांव में शोक की लहर है. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. आसपास के लोग होनहार युवक की हादसे में मौत की खबर से बेहद दुखित हैं. दिव्यांग माता-पिता अब बेसहारा हो गए हैं.

ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. हादसे में घायल हुए लोगों में गोसाईगंज थाना क्षेत्र के धुंधु निवासी राजू सिंह, गोपाल सिंह और जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बझना निवासी राम नवल, बालमुकुंद, निंदर, रमेश यादव और रोहित यादव शामिल हैं. पुलिस ने घायलों की मदद के साथ जांच शुरू कर दी है. आरोपी वाहन और उसके चालक की खोजबीन में जुट गई है.

Advertisements