Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले में सपा के पूर्व सेक्टर प्रभारी सुनील यादव की मौत के बाद शव को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सभापति यादव समेत 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें सपा प्रवक्ता समेत 20 नामजद और 60 अज्ञात लोग शामिल हैं. घटना 7 जुलाई की है. सुनील यादव का शव पोस्टमार्टम के बाद शाम 7 बजे उनके गांव मदारडीह पहुंचा.
इसी दौरान प्रतापगढ़ से हिस्ट्रीशीटर सभापति यादव अपने साथियों के साथ मौके पर आ गया. सभापति यादव ने मृतक के परिजनों को भड़काना शुरू कर दिया. पुलिस के मना करने पर सभापति यादव और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की. उन्होंने पुलिस को जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों ने शव को सार्वजनिक स्थल पर रखकर प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी.
इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. आरोपियों में बाजीगर वर्मा, कुलदीप यादव, मंगेश यादव, राकेश यादव, भीम यादव, बृजेश, राघवेंद्र यादव, राम सुंदर यादव, हरिकेश यादव, वंशराज यादव, अमरनाथ यादव, दिनेश यादव और नन्हेराम निषाद समेत कई लोग शामिल हैं. स्थानीय थाने और जिले के अन्य थानों से पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया. एसएचओ एके सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक की तहरीर पर केस दर्जकर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.