Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में उदासीन संगत आश्रम मंदिर की करोड़ों की संपत्ति बेचने का मामला सामने आया है. भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने डीएम को पत्र लिखकर शिकायत की है. डीएम ने एसडीएम बिपिन द्विवेदी को जांच के लिए मौके पर भेजा है. कोतवाली नगर क्षेत्र के लखनऊ नाका पर स्थित उदासीन संगत आश्रम मंदिर की संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये की है. इस संपत्ति में कई किरायेदार दशकों से रह रहे हैं.
आरोप है कि सपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अग्रहरि उर्फ राजू चौधरी और उनके परिवार ने फर्जी तरीके से स्वामी बनकर इस संपत्ति को बेचना शुरू कर दिया है. इस संपत्ति का एक हिस्सा पहले ही बेचा जा चुका है. संतोष कुमार और लोकनाथ ने एक दुकान और मकान का बैनामा खालसा लाउडस्पीकर सेंटर के मालिक सरदार जगदीप सिंह के नाम कर दिया है. भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला मंत्री मंजू सागर कसौधन ने जिलाध्यक्ष को लिखित शिकायत की है.
इस शिकायत पर सतवंत कौर, भगवंत कौर, दिलीप कुमार और हरजीत कौर के हस्ताक्षर हैं. सपा नेता ने इन आरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि उनकी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.