सुल्तानपुर: चौकीदार बताया दीवान ने दो बाइक रखवाई… एक हफ्ते बाद हुई गायब, चौकीदार ने एसपी से की शिकायत

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में SP से चौकीदार बताया दीवान ने दो बाइक रखवाईं, एक हफ्ते बाद हुई गायब, अब मांग रहे पैसे सुलतानपुर के थाना कोतवालीनगर में तैनात चौकीदारों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक शिकायती पत्र उन्हें दिया है. पत्र में चौकीदार विश्वनाथ ने दीवान संजय कुमार सोनकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

चौकीदार के मुताबिक,12 जून 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे दीवान ने उन्हें और होमगार्ड ब्रह्मदेव तिवारी को बुलाया. दीवान ने दो मोटरसाइकिल को थाने के गेट के पास स्थित दूसरे गेट के अंदर रखने को कहा. दोनों ने मोटरसाइकिल को बताई गई जगह पर रख दिया और दीवान को सूचित कर दिया. एक हफ्ते बाद 19 जून को दीवान ने दोनों को बुलाकर कहा कि मोटरसाइकिल गायब हो गई हैं. दीवान ने उन पर मोटर साइकिल की कीमत चुकाने का दबाव बनाया.

चौकीदार ने इस बारे में थाना प्रभारी को भी बताया. विश्वनाथ का आरोप है कि दीवान उन्हें परेशान कर रहे हैं और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. चौकीदार ने एसपी से मामले की जांच कर उन्हें फर्जी मुकदमे से बचाने की गुहार लगाई है.

Advertisements
Advertisement