सुल्तानपुर: अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में टकराव, महिला समेत तीन श्रद्धालु घायल

सुल्तानपुर: अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई, कूरेभार के मुजेश के पास मुरादाबाद से आए श्रद्धालुओं के एक समूह ने ओवरटेक कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, जब पुलिस ने उन्हें व्यवस्था बनाए रखने को कहा, तो श्रद्धालुओं ने विधानसभा अध्यक्ष का नाम लेकर दबाव बनाने का प्रयास किया.

Advertisement

घटना में एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि वे मुरादाबाद के पास अमरोहा से प्रयागराज कुंभ में स्नान करके अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे. उनके ट्रैवलर में 25 लोग थे, जिसमें छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे.उन्होंने अपना वाहन लाइन में लगाया था, लेकिन पुलिस ने अचानक वाहन पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. स्थिति तब और बिगड़ गई जब विवाद में स्थानीय लोग और जाम में फंसे अन्य श्रद्धालु भी शामिल हो गए। महिला का आरोप है कि पुलिस ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की, जिसमें उनके पति, देवर, देवरानी और बच्चे घायल हुए, पिछले पखवाड़े से श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण हाईवे पर लगातार जाम की स्थिति बन रही है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।यह घटना श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और ट्रैफिक प्रबंधन की चुनौतियों को दर्शाती है, प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.

राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अजय सोनी ने बताया कि कूड़ेभार थानाक्षेत्र से तीन पेशेंट मेरे पास आए हैं। एक के सिर पर चोटे हैं और दो के मामूली चोटे हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. जिनके सिर पर चोट लगी है उनको हम भर्ती कर ले रहे हैं और जांच कराकर आगे उनका ट्रीटमेंट किया जायेगा. अब यह बता पाना मुश्किल है कि इनको चोटे कैसे आई हैं.

Advertisements