सुल्तानपुर: पिता की हत्या के मामले में सह-आरोपी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस 

सुल्तानपुर जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. मृतक की पहचान 36 वर्षीय जमुना प्रसाद के रूप में हुई है. रामगढ गांव मे पांच दिन पहले मुंदरलाल की पेट्रोल डालकर आग से जलाकर हत्या कर दी गयी थी. जिसमे अपने पिता की हत्या के मामले में सह-आरोपी जमुना प्रसाद का शव गांव से बाहर सीवान में एक पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.

थानाध्यक्ष ज्ञानेश दूबे ने बताया कि जमुना प्रसाद के पिता की हत्या पांच दिन पहले हुई थी. इस मामले में जमुना प्रसाद को सह-आरोपी बनाया गया था. पिता की हत्या का मुख्य आरोपी विजय पहले ही गिरफ्तार होकर जेल भेजा जा चुका है.

इस घटना के बाद मृतक जमुना प्रसाद की पत्नी कलावती और उनके बेटे-बहू का बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement