सुल्तानपुर : जिले में सोमवार सुबह कलेक्शन एजेंट की हत्या हो गई. हत्यारों ने हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी. घटना दोस्तपुर थाना क्षेत्र के देवरपुर गांव की है.
कलेक्शन एजेंट जौनपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है. मृतक के जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान जौनपुर जिले के रहने वाले सूरज शुक्ला के रूप में हुई. सूरज एलएनटी कंपनी में कादीपुर तहसील क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट का काम करता था.
बताया जा रहा है वो पैसे लेने के लिए निकला हुआ था. एरिया मैनेजर की माने शाम 7 बजे से पहले उससे बात हुई थी, लेकिन उसके बाद उसका फोन नहीं उठा और थोड़ी देर बाद स्विच ऑफ हो गया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है.
पुलिस के अनुसार मृतक सूरज शुक्ला के शव के पास उसकी बाइक मिली है. और उसके पास से 77700 रुपए बरामद हुए हैं. सूरज के चेहरे और सिर पर चोट के गंभीर निशान हैं. सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.