सुल्तानपुर: प्रधानमंत्री आवास प्लस के लाभार्थियों का सर्वे 2024 करने गए कर्मचारियों को द्वारा दौड़ा दौड़ाकर मारपीट करने वाले ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगो की गिरफ्तारी को लेकर अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश की जिला इकाई कर्मचारियों ने जिला कलेक्ट्रेट में इकट्ठा होकर कामकाज बन्द कर नारेबाजी शुरू कर दिया.
उक्त प्रधान की गिरफ्तारी को लेकर जिला अधिकारी संबोधित मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को सौपा. ग्राम प्रधान विपिन कुमार व उनके सहयोगियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ कृषि विभाग के कर्मचारियों को विकास विभाग के कार्य एवं फैमिली आईडी के कार्य से मुक्त करते हुए साय 7:00 बजे के बाद उन्हें गांव में ना भेजा जाए जिससे आए दिन घटनाएं होती रहेगी.
इस दौरान संजय यादव, पवन यादव, प्रगति मौर्य, हरिकेश सिंह, इम्तियाज अहमद, अशोक मौर्य, आलोक वर्मा सहित दर्जनों कृषि कर्मचारी मौजूद रहे.