सुल्तानपुर : सुलतानपुर जिले में प्रतिबंधित मछली के अवैध व्यापार की शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया. डीएम की कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया.घायल युवक का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
चांदा कोतवाली क्षेत्र के अनंतपुर गांव निवासी विशाल कुमार ने 27 जनवरी को लंभुआ तहसील के समाधान दिवस में डीएम को शिकायती पत्र दिया था. उन्होंने बताया कि उनके घर के सामने स्थित सरकारी तालाब में गांव के ही शिव कुमार और सचिन कुमार प्रतिबंधित मांगुर मछली का अवैध व्यापार कर रहे हैं.
डीएम ने तुरंत लेखपाल, पुलिस और मत्स्य पालन विभाग को जांच के आदेश दिए. पुलिस और राजस्व टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित मछलियां जब्त कर व्यापार रोक दिया। इससे नाराज होकर रविवार रात को प्रदीप ने विशाल की बाइक रोकी. इसके बाद शिवम और मोनू ने उन पर चाकू से हमला कर दिया.परिजन घायल विशाल को पहले सीएचसी ले गए.
वहां से डॉक्टरों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने कहा कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी.