सुल्तानपुर: मनु सिंघवी के डिफेंस मोड में आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कहा- सीसीटीवी फुटेज से हो जांच, जानिए और क्या कहा…

सुल्तानपुर: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर 500 नोट की गड्डी मिलने के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय डिफेंस मोड में आ गए हैं, शनिवार को सुल्तानपुर आगमन के दौरान उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसकी जांच होनी चाहिए. अनर्गल आरोप लगाना उचित नहीं है। संभल में गोली चलवाने वाले अफसरों को हमारी सरकार बनने पर जेल भेजेंगे, बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एजेंट बताया.

मायावती के आ रहे पक्षपातपूर्ण बयान पर निशाने पर लिया

कांग्रेस के पूर्व मंत्री मुईद अहमद के नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली और उनके नेताओं को आड़े हाथ लिया. संभल के प्रकरण पर प्रदेश सरकार के अफसर को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. गोली चलाने को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के बार-बार आ रहे बयान पर उन्होंने तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि मायावती को उपचुनाव में अपनी स्थिति देखनी चाहिए, संभल में दोषी पुलिस अफसर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की बात उन्होंने मंच से कही. उन्होंने मायावती के आ रहे पक्षपातपूर्ण बयान पर निशाने पर लिया और कहा कि वह मोदी के एजेंट के रूप में काम कर रही हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाने में वे कतराती रहती हैं.

मुकदमा दर्ज करने के बयान पर बोले प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने के बयान पर बोले, प्रदेश अध्यक्ष, लड़ना और संघर्ष करना यह तो कांग्रेस की नीति है. सरकार मुकदमा कायम करें, चाहे जेल भेज हम पीछे नहीं हटेंगे. संभल पर मायावती के बयान पर कहा कि जहां अत्याचार और अन्याय होगा. उसके खिलाफ हम जुटकर लड़ेंगे. जिन अधिकारियों ने गोली चलवाई है, हत्या करवाई है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. 2027 में हमारी सरकार बनी तो उन अफसरों को हम जेल भेजेंगे. बांग्लादेश में जो हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार और अन्याय हो रहा है. उसमें प्रधानमंत्री मोदी को सख्त एक्शन लेना चाहिए और कार्रवाई करना चाहिए. मनू सिंघवी की सीट पर 500 नोट की गाड़ी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने अपना पैसा नहीं होने की बात कही है. इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए, वहां पर सीसीटीवी लगा हुआ है. बसपा सुप्रीमो मायावती को अपना स्थिति देखना चाहिए. अभी उपचुनाव उन्होंने लड़ा था, अपना हश्र उन्होंने देखा है.

 

 

 

Advertisements
Advertisement