सुल्तानपुर: जिले में एक सिपाही को पत्नी से दुर्व्यवहार के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है. आरोपी सिपाही अभिषेक यादव के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है. कुड़वार की रहने वाली वर्षा यादव की शादी दो साल पहले सिपाही अभिषेक यादव से हुई थी.
दंपति की एक 6 महीने की बेटी है. अभिषेक वर्तमान में बल्दीराय थाने के वल्लीपुर चौकी में डायल 112 पर तैनात हैं. वर्षा ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज में चार पहिया वाहन की मांग कर रहे हैं. उन्होंने एसपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. महिला थाने में काउंसलिंग के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. 19 अगस्त को वर्षा ने एसपी को पत्र लिखकर पति पर गंभीर आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि पति का किसी अन्य महिला से संबंध है और वह अपना वेतन उसी पर खर्च करते हैं. पत्नी और बच्ची के भरण-पोषण व इलाज के लिए पैसे नहीं देते. वर्षा ने पति पर नशा करने, मारपीट करने और तलाक की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.