सुल्तानपुर: नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार का बोलबाला, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है. नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल की नाक के नीचे ही भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है, खासकर वेंडिंग जोन में, जहां दो वर्षों से पीड़ित दुकानदार को दुकान नहीं मिल पा रही है, पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि उसे लगातार तारीख पर तारीख दी जा रही है.

Advertisement1

2021-22 में ही हुआ था आवंटन

कोतवाली नगर के मुरारी दास गली निवासी शैलेन्द्र कुमार ने नगर पालिका में दुकान आवंटन के लिए आवेदन किया था. उन्होंने बताया कि 2019 में फॉर्म भरा था, लेकिन उन्हें 2021-22 में फोन आया और दुकान आवंटित कर दी गई. शैलेन्द्र का कहना है कि आवंटन के बाद उनकी दुकान किसी और के नाम कर दी गई है, वह रोज नगर पालिका का चक्कर लगाते हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलते हैं.

शैलेन्द्र ने बताया कि अधिकारियों का कहना है कि कैंसिलेशन होगा या दुकान खाली होगी तो मिलेगी। इस मामले में शैलेंद्र ने डीएम से भी शिकायत की है. है और इसकी जांच कराई जाएगी. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

2023 में तैयार हुआ था वेंडिंग जोन

साल 2023 में बनकर तैयार हुए वेंडिंग जोन में व्यवसाय के लिए 354 चबूतरे तकरीबन तैयार किए गए हैं। इस वेंडिंग जोन का शुभारंभ पूर्व सांसद मेनका गांधी ने किया था, लेकिन इसके बाद भी स्थानीय दुकानदारों के लिए समस्या जस की तस बनी हुई है। नगर पालिका के ईओ लाल चंद ने कहा कि मामला संज्ञान में है.

Advertisements
Advertisement