सुल्तानपुर : सुलतानपुर जिले में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 18 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है.
इन अपराधियों में मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के राजकिशोर यादव, कुड़वार थाना क्षेत्र के वैभव तिवारी और जहीर कुरैशी, बन्धुआकला थाना क्षेत्र के बाबर और रवीउल्ला शामिल हैं. कोतवाली देहात के मो. शमीम उर्फ लड्डुन और चन्दन यादव, जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के चन्दन तिवारी और भगवत प्रसाद पाण्डेय की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है.
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र से नूर मोहम्मद, गुलाम हुसैन और शमीम हाशमी, अखण्डनगर थाना क्षेत्र से ज्ञान प्रकाश यादव, प्रेमचन्द्र और अरविन्द कुमार निषाद की हिस्ट्रीशीट दर्ज की गई है. इसके अलावा बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारसनाथ यादव और धनपतगंज थाना क्षेत्र के सुमित सिंह भी इस सूची में शामिल हैं.
पुलिस प्रशासन ने सभी अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्णय लिया है.यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी थाना प्रभारियों को इन अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.