सुल्तानपुर : दुबई की कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी, 200 दिन में तीन गुना रिटर्न का दे रहे थे झांसा, दो आरोपी फरार

सुल्तानपुर : सुलतानपुर जिले में वित्तीय घोटाले ने स्थानीय निवेशकों को झटका दिया है. अब्दुल्ला अंसारी और सच्चिदानंद तिवारी नामक दो आरोपियों ने दुबई स्थित एनबीजी ग्लोबल नाम की फर्जी ट्रेडिंग कंपनी के जरिए करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है. फरवरी-मार्च 2022 में आरोपियों ने निवेशकों को 200 दिनों में तीन गुना रिटर्न का लालच देकर फंसाया. स्थानीय होने का फायदा उठाते हुए लोगों का विश्वास जीता और बाद में कंपनी के घाटे का बहाना बनाकर और अधिक पैसे ऐंठे. इतना ही नहीं, पीड़ितों को क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर धमकाया कि शिकायत करने पर वे खुद कानूनी मुसीबत में फंस जाएंगे.

Advertisement

 

सरकार की साइबर अपराध विरोधी मुहिम से हिम्मत मिलने के बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोपियों के पासपोर्ट, विदेश यात्राओं के विवरण, बैंक डिटेल्स और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की मांग की है. पीड़ितों का कहना है कि इन ठगों का नेटवर्क परे देश में फैला हुआ है. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पीड़ितों से की गई धोखाधड़ी की राशि और सभी लेन-देन के दस्तावेज सबूत के रूप में जमा कर लिए गए है.

Advertisements