सुल्तानपुर: बारिश में बह गई पुलिया… दो गांवों का संपर्क टूटा, भदैया और जगदीशपुर के बीच आवागमन रुका

 

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के भदैंया विकासखंड में भारी बारिश से एक पुलिया बह गई है. यह पुलिया भदैया ग्राम पंचायत और गोमती नदी के जगदीशपुर चाचपारा गांव को जोड़ती थी. इससे दोनों गांवों के बीच आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है.

ग्रामीणों ने बीडीओ को पत्र लिखकर नई पुलिया बनवाने की मांग की है. पत्र देने वालों में हीरालाल, निष्द, मयंक, शीला देवी, जय प्रकाश, मनोहर, कार्तिक निषाद और मनोरमा शामिल हैं. यह पुलिया पूर्व प्रधान जेठू राम के निजी नलकूप से ग्राम पंचायत जगदीशपुर चाचपारा के सरकारी नलकूप एसजी 108 तक बनी थी. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर लम्भुआ विधायक, खंड विकास अधिकारी और जिलाधिकारी से गुहार लगाई. लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला.

अब ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से संपर्क मार्ग और पुलिया के पुनर्निर्माण की मांग की है. सीडीओ अंकुर कौशिक ने स्थानीय लोगों को पुलिया की मरम्मत के लिए निर्देश दिए हैं. भदैया के ग्राम प्रधान के पुत्र होरीलाल सोनकर ने बरसात के बाद पुलिया का पुनर्निर्माण कराने का आश्वासन दिया है.

Advertisements
Advertisement