सुल्तानपुर: दलित महिला की धक्का-मुक्की में मौत, बेटे से हो रहा था झगड़ा, बीच बचाव करने पहुंची थी

 

Uttar Pradesh:  सुल्तानपुर में मामूली कहासुनी में दलित महिला की धक्कामुक्की के दौरान मौत हो गई, परिवार में घटना को लेकर कोहराम मचा है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के रहाईतपुर गांव की है.

मृतका कलावती पत्नी स्व. दयाराम की बहू पूजा ने बताया कि एक अक्टूबर की देर शाम मेरा देवर दुर्गेश घर के पास छप्पर के पास खड़ा था. उसी समय वहां से गुजर रहे गांव के रामनायक पाठक ने पहले की किसी बात को लेकर उसे गाली दी. इसका उसने विरोध किया. दोनों के बीच गाली गलौज होने लगी. कहासुनी सुनकर मां मौके पर पहुंची और उन्होंने भी राम नायक का विरोध किया। इतने में गुस्से में राम नायक ने मेरी सास कलावती देवी को मारते हुए धक्का दे दिया.

पोस्टमार्टम में भेजा गया शव

इससे वह गिर गईं और उन्हें गंभीर चोटें आईं। सदमे से उनकी जान चली गई. सूचना पर डायल 112 टीम मौके पर पहुंची, जहां से कलावती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. मृतका की बहू पूजा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई करने की मांग की है. कोतवाल अखंड देव के मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई की जा रही है.

दो बेटे बाहर करते हैं नौकरी

बताया जा रहा है कि मृतका कलावती के तीन पुत्र व एक पुत्री है। मुकेश एवं अरुण सूरत परदेस में रहकर मजदूरी का काम करते हैं, जबकि दुर्गेश गांव में रहता है. उसके एक पुत्री रौशनी भी है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. कलावती के पति की छह साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है. पुलिस आरोपी राम नायक पाठक को हिरासत में लेते हुए उसे थाने लेकर गई है.

Advertisements
Advertisement