सुल्तानपुर: प्रधान की शह पर दलित महिलाओं ने मकान निर्माण का सामान किया नष्ट, पुलिस ने दर्ज किया केस

 

Advertisement

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के कुड़वार बाजार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. अतुल मिश्रा ने अपनी पत्नी अमिता के नाम पर जमीन खरीदी थी. उन्होंने मकान निर्माण के लिए लाखों रुपये की मिट्टी डलवाई. ग्राम प्रधान राजकुमार यादव को जब इस नए निर्माण की जानकारी मिली, तो उन्होंने दलित महिलाओं का एक समूह वहां भेज दिया.

महिलाओं ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर सारा सामान तहस-नहस कर दिया. उन्होंने तसला, फावड़ा, पटरा और बल्ली को पास के तालाब में फेंक दिया. साथ ही सीमेंट और मौरंग में मिट्टी मिलाकर माल को खराब कर दिया. घटना के समय मौके पर अतुल की तरफ से करीब 10 लोग मौजूद थे, जिनमें लेबर, मिस्त्री और परिजन शामिल थे. लेकिन किसी ने महिलाओं का विरोध नहीं किया.

पूरी घटना का वीडियो बना लिया गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिलाओं, ग्राम प्रधान राजकुमार यादव और हिस्ट्रीशीटर पप्पू कोरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 11 मई को भी प्रधान अपने गुर्गों के साथ निर्माण कार्य रोकने पहुंचा था।. अतुल मिश्रा का आरोप है कि प्रधान ने उन्हें धमकी दी थी। प्रधान ने कहा था कि कुड़वार में उनकी मर्जी के बिना जमीन की रजिस्ट्री नहीं होती. बिना उनकी अनुमति के जमीन खरीदने और मिट्टी डलवाने पर उन्होंने परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. पीड़ित अतुल मिश्रा ने प्रधान राज कुमार यादव की दबंगई की शिकायत कुड़वार थानेदार और SDM सुल्तानपुर से की लेकिन उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिससे इन दबंगों के हौसले और ज्यादा बुलंद हो गए.

Advertisements