सुल्तानपुर: जिले में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अपने सुल्तानपुर दौरे के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया.उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले ही इसका विरोध कर रहे हैं. मंत्री ने मुस्लिम समाज से अपील की कि वे वक्फ संशोधन विधेयक को समझकर पढ़ें, क्योंकि मोदी और योगी सरकार मुस्लिम समाज के हित में काम कर रही है, न कि उनके खिलाफ.
दानिश आजाद अंसारी बुधवार को सुल्तानपुर शहर स्थित पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी हर्ष कुमार और एसपी कुंवर अनुपम सिंह की मौजूदगी में स्टॉल का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के साथ मिलकर सरकार के आठ वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया.
मंत्री ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे लोगों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो वक्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्जा किए हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज से अपील है कि वे वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग समझें और जानें कि वक्फ संपत्तियों का विकास में योगदान कितना महत्वपूर्ण हो सकता है.दानिश आजाद अंसारी ने आगे कहा कि मोदी सरकार की योजना है कि वक्फ की संपत्तियों का उपयोग मुस्लिम समाज के विकास के लिए किया जाए, जैसे अस्पताल, स्कूल, और खेल मैदानों के निर्माण के लिए. उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्ति से मुस्लिम समाज की तरक्की हो सकती है और इस संपत्ति का सही तरीके से उपयोग किया जाना चाहिए.
वक्फ अमेंडमेंट एक्ट के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि यह एक्ट मुस्लिम समाज की संपत्तियों को सुरक्षित कर रहा है.उन्होंने कहा कि कुछ खास दल के नेता इस मुद्दे पर निजी राजनीति कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार मुस्लिम समाज के हितों के लिए खड़ी है.मंत्री ने एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए, मोदी सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं के लिए ईद किट में तोहफे, कपड़े और सेवई देने की भी जानकारी दी.