सुलतानपुर : कंटेनर से टकराई मछली लदी डीसीएम, मध्य प्रदेश के 3 लोगों की मौत

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना एक्सप्रेसवे के 128 किलोमीटर मार्कर के पास गौरा के निकट हुई, जहां मध्य प्रदेश से बस्ती जा रही मछली लदी डीसीएम एक कंटेनर से जा टकराई.

Advertisement

मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के लिम्बोदा उज्जैन निवासी बने सिंह (पुत्र नारायण सिंह) और साजापुर जिले के पाकड़ी निवासी तेजूलाल (पुत्र मेरुलाल) के रूप में हुई है.

घटना की जानकारी मिलने पर यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. डीसीएम में फंसे तीनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया.

Advertisements