सुल्तानपुर: आम के पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले में रविवार दोपहर बाद कोतवाली देहात थाना अंतर्गत जगदीशपुर में तब हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला.

सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे लाश देखकर कोहराम मच गया. जानकारी के बाद कोतवाली देहात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. संदिग्ध परिस्थितियों में एक दलित युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला.

यह घटना कोतवाली देहात थाना अंतर्गत जगदीशपुर ग्राम सभा के मऊ हरिया गांव में हुई. ग्रामीण जब दोपहर को गांव में पहुंचे तो शव पेड़ से लटका देखा. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को दी. मृतक की पहचान संतराम के पुत्र प्रीतम के रूप में हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली देहात थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए हैं.

पुलिस मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है. अधिकारी मामले की बारीकी से छानबीन में जुटे हैं.

Advertisements
Advertisement