Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर : बारहवीं के छात्र पर जानलेवा हमला, धारदार हथियार से किया घायल

 

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव में एक छात्र पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर अवस्था में छात्र को परिवारिजनों द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस को परिजनों की ओर से तहरी का इंतजार है. घटना बुधवार रात की है. पीड़ित छात्र अभिषेक वर्मा (17) को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

अभिषेक ने बताया कि वह रात 11 बजे घर लौट रहा था. रास्ते में 4-5 लोगों ने उसे रोका. उनमें से कुछ के मुंह पर रुमाल और एक व्यक्ति के सिर पर पगड़ी थी। आरोपियों ने पहले उससे बदतमीजी की और ‘सुधर जाने’ की धमकी दी. विरोध करने पर तीन लोगों ने उसे मारना शुरू कर दिया.

जब अभिषेक ने जवाब दिया, तो उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर दिया. कोतवाली देहात के एसओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है. परिजनों की शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement