Vayam Bharat

सुल्तानपुर: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने 24 सूत्रीय मांग पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा

सुल्तानपुर: डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आव्हान पर 24 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला शाखा सुलतानपुर द्वारा आज़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री को 24 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित किया गया. धरने में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के जनपद के समस्त सदस्यों ने प्रतिभाग किया गया.

Advertisement

धरना स्थल पर कमचारियों को संबोधित करते हुए लक्ष्मण स्वरुप श्रीवास्तव ने कहा कि फार्मेसिस्ट संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदेश में कार्यरत फामेसिस्टो एवं संवर्ग में उच्च पदों के वेतन मान पद योग्यता एवं कार्य दायित्व के अनुरूप प्रदान न किये जाने पर रोष व्यक्त किया. शशिकांत मिश्रा अध्यक्ष ने कहा कि, चिकित्सकों की अनुपस्थिति में फार्मेसिस्टो को रुपए 75/के स्थान पर रुपए 750/प्रतिमाह भत्ता दिया जाय, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय गौतम ने कहा प्रत्येक ट्रामा सेन्टर में फार्मेसिस्ट के तीन पद एवं चीफ़ फार्मेसिस्ट के 2 पदों का मानक बनाकर पद सृजित किया किया जाए.

वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिवाकर यादव ने कहा कि, वर्ष 2005 के बाद से फामेसिस्टो की वरिष्ठता सूची जारी किया जाय तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमो, जैसे डाट्स मानसिक रोग क्लिनिक आदि में दवाओं का रख रखाव फार्मेसिस्ट को दिया जाय, दीपक त्रिपाठी संयुक्त मंत्री ने कहा कि, जनपदों मे नान फंकसनल वेतन मान,स्थाई करण, वार्षिक वेतन वृद्धि,जी पी एफ के भुगतान, सेवा निवृत्त के बाद देयकों का भुगतान तथा ए सी पी का भुगतान समय से कराया जाए. फार्मेसिस्टो से डियूटी लिस्ट के अनुसार कार्य लिया जाए सभा के अंत में 24 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित किया गया. सभा का संचालन राज्य कर्मचारी कल्याण समिति चि एवं स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष ओमप्रकाश गौड़ ने किया.

अध्यक्षता शशिकांत मिश्रा अध्यक्ष ने किया, सभा में शामिल सदस्य श्री ब्रह्मा नन्द त्रिपाठी,जग विजय वर्मा, राम प्रकाश उपाध्याय, विजय साहू, बृजेश पांडेय, अशोक चौरसिया, अखिलेश सिंह, संजय यादव, शीतला वर्मा, दिलीप श्रीवास्तव चीफ़ फार्मासिस्ट, रुद्र शंकर, ब्रह्म शंकर यादव, उमेश त्रिपाठी,के पी पांडे, रितेश मिश्रा, शोभनाथ मिश्रा, संतोष उपाध्याय, एवं पूर्व अध्यक्ष डा के के तिवारी, पूर्व चीफ फार्मेसिस्ट आर बी सिंह टी एन मौर्या आदि उपस्थित थे.

Advertisements