Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले के असरोगा टोल प्लाजा पर बीती रात टोल वसूली के दौरान हुए विवाद में चार पहिया वाहन सवार तीन अज्ञात युवकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की और टोल कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी.
यह घटना टोल वसूली के दौरान कथित अभद्रता को लेकर शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई. आरोपियों ने न केवल टोल कर्मचारियों से बदसलूकी की, बल्कि उनके साथ हाथापाई करते हुए कार्यालय में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद आरोपी वाहन को धम्मौर थाना क्षेत्र के नरही गांव में खड़ा कर फरार हो गए.
सूचना मिलने पर धम्मौर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन की जांच के बाद इसकी जानकारी कुड़वार पुलिस को दी. कुड़वार थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
वाहन से एक पुलिस की टोपी भी बरामद हुई है, जिसकी जांच की जा रही है कि वह किसी पुलिसकर्मी की है या नहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल टोल प्लाजा कर्मचारियों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.