Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के नए जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए अपने कार्यालय में जनता दरबार की शुरुआत की, पूर्व डीएम की तुलना में यह एक नई पहल है, जो सभागार के बजाय सीधे कार्यालय में जनता की समस्याएं सुन रहे हैं.
जनता दरबार में डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि, इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह कार्यशैली पूर्व जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना से अलग है, जिनके कार्यकाल में अधिकांश फरियादी बिना समाधान के लौटते थे.
इस अवसर पर अल्पसंख्यक अधिवक्ता कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक एमएच खान अलगौरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह का स्वागत किया. ट्रस्ट के सदस्यों ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों और समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा. यहां आरिफ हाश्मी, अय्यूब उल्ला, आफ़ताब अहमद, फिरोज अकबर आदि मौजूद रहे.
जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम, सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह और एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, इस नई व्यवस्था से जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ने की उम्मीद जगी है.