सुल्तानपुर: सुलतानपुर जिले में आगामी महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. बुधवार देर रात डीएम कुमार हर्ष और एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पयागीपुर चौराहा, प्रतापगंज चौकी, सुलतानपुर-अमेठी बॉर्डर से लेकर लोहरामऊ बाईपास तक का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने होर्डिंग जोन और हाइवे पर जाकर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
विशेष रूप से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले और प्रयागराज कुंभ में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर ध्यान दिया गया. कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रतापगंज और भुलकी चौराहे सहित कोतवाली नगर क्षेत्र में यातायात डायवर्जन की व्यवस्था का विशेष निरीक्षण किया गया. बॉर्डर पर यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है.
पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को कड़े निर्देश दिए कि वे पूरी सतर्कता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और होल्डिंग एरिया में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.