सुल्तानपुर जिले में गंगा-जमुनी तहजीब की एक अद्भुत मिसाल देखने को मिली, जब डॉक्टर रिजवान खान ने अपने अल्फा इस्लामिक स्कूल में अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं के लिए दरवाजे खोल दिए. उन्होंने न सिर्फ श्रद्धालुओं को ठहरने की जगह दी, बल्कि उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की. महाराष्ट्र, बंगाल और राजस्थान से आए श्रद्धालु जब शहर के बाईपास के पास पहुंचे, तो डॉक्टर रिजवान ने बिना किसी हिचकिचाहट के उन्हें ठहरने की अनुमति दे दी.
बिहार से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि वे प्रयाग में स्नान करने के बाद काशी होते हुए अयोध्या जा रहे हैं और पिछले तीन दिनों से यात्रा के दौरान खाने और सोने की व्यवस्था में परेशानी का सामना कर रहे थे. डॉक्टर रिजवान ने इन श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की और साथ ही प्रशासन से भी सहयोग की अपील की, क्योंकि एक लेन में तीन-तीन गाड़ियां चलने से यातायात में परेशानी हो रही थी.