सुल्तानपुर: ट्रक के गेट पर फंदा लगाकर ड्राइवर ने दी जान, एक्सप्रेस-वे पर मिला शव

सुल्तानपुर: जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर-154 पर शनिवार को सनसनीखेज घटना सामने आई. यहां एक ट्रक चालक का शव एक्सप्रेस-वे के पास संदिग्ध अवस्था में मिला है. चालक ने रस्सी का फंदा बना कर उस पर झूल कर जान दे दिया. सूचना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. यूपीडा कर्मियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किमी 154 का है. यहां पर ट्रक साइड में खड़ा था. 55 वर्षीय चालक का शव रस्सी से लटका हुआ था. ग्रामीण ने शव देखा तो वहां चीख पुकार मच गई

सूचना मिलते ही यूपीडा कर्मी सुरक्षा अधिकारी कपिल देव यादव, सहायक सुरक्षा अधिकारी राम जगत तिवारी सुरक्षाकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव एक ट्रक (गाड़ी नंबर UP 17 AT 8229) के पास पड़ा मिला था. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला सड़क हादसे का है या फिर किसी अन्य घटना से जुड़ा हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव की शिनाख्त कराने के प्रयास तेजी से किए गए. घटना स्थल पर सीओ कादीपुर विनय गौतम, इंस्पेक्टर दोस्तपुर अनिरुद्ध सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.

यहां शव की पहचान चालक मंगल पुत्र हर ख्याल निवासी बीपीओ मलकपुर थाना बडौत जिला बागपत के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सीओ विनय गौतम ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रक के गेट में फंदा लगाकर उसने सुसाइड किया है. मृतक ने नशा भी कर रखा था. मौके से पैसे और उसका मोबाइल मिला है. शुरुआती जांच में परिवारिक कलह का मामला सामने आ रहा है.

Advertisements
Advertisement