Left Banner
Right Banner

भगवान परशुराम के जयकारों से गूंजा सुल्तानपुर, शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

सुल्तानपुर :  जिले के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में बुधवार को भगवान परशुराम जयंती पर बाइक शोभायात्रा का आयोजन किया गया.शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज के साथ अन्य समाज के लोगों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.बरौंसा से शुरू हुई यह शोभायात्रा बगियागांव होते हुए राम बहादुर धाम और सरतेजपुर गांव तक पहुंची.

श्रद्धालुओं ने हाथों में फरसा लेकर भगवान परशुराम के जयकारे लगाए.युवाओं ने डीजे की धुन पर नारेबाजी की.सरतेजपुर गांव में आयोजित जनसभा में भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला गया.कार्यक्रम में पूर्व प्रधान राजेश ओझा, रत्नेश तिवारी, पंडित दयाशंकर पाठक, मोनू मिश्र और संदीप मिश्र समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए जयसिंहपुर पुलिस तैनात रही.

Advertisements
Advertisement