सुल्तानपुर: बिजली चोरी में कर्मचारियों की मिलीभगत, दो कर्मचारी निलंबित, मीटर रीडर बर्खास्त

 

Advertisement

Uttar Pradesh:  सुल्तानपुर जिले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के बीच मिलीभगत का बड़ा मामला सामने आया है, विभाग को राजस्व का नुकसान पहुंचाने के इस मामले में कई अहम खुलासे हुए हैं, खैराबाद मोहल्ले की उपभोक्ता रईसा बानो के मीटर में 14,784 यूनिट रीडिंग बैलेंस था. मीटर रीडर अनूप यादव ने इस मीटर को आईडीएफ कर दिया. इसी क्षेत्र के दूसरे उपभोक्ता मोहम्मद शाहिद के मीटर में 7,000 यूनिट रीडिंग बैलेंस था. टीजीटू ने 14 नवंबर को मीटर को आईडीएफ किया और 18 नवंबर को जल्दबाजी में बदल दिया. टीजीटू ने रीडिंग पोस्ट नहीं कराई. विद्युत परीक्षण खंड के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार की कार्रवाई में यह मामला प्रकाश में आया.

जांच के बाद विद्युत वितरण खंड के टीजीटू संतोष और परीक्षण खंड के जीएमटी राजन श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है, टीडीएस बिलिंग एजेंसी के मीटर रीडर अनूप यादव को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है, अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि विद्युत वितरण खंड (प्रथम) के अधिशासी अभियंता से जांच रिपोर्ट मांगी गई है.

रिपोर्ट के आधार पर जेई और एसडीओ की भूमिका की जांच की जाएगी. जिले में बिलिंग का कार्य देख रही टीडीएस बिलिंग एजेंसी की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है.

Advertisements