सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर में उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए विशेष मेले का आयोजन किया गया. ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ल और बीडीओ निशा तिवारी ने मेले का उद्घाटन किया. मेले में पंचायती राज, समाज कल्याण, बाल पुष्टाहार, लघु सिंचाई, कृषि और ओडीओपी समेत 28 विभागों ने अपनी स्टॉल लगाईं.
यह मेला उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष और केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर कर्मचारियों से योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली.
कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी डॉ. सुरेंद्र पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मिश्रा, एडीओ पंचायत रामजी लाल, सुरेंद्र प्रताप, एडीओ एसटी अभय प्रताप और अवधेश प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.